मुजफ्फर नगर, मई 2 -- लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति द्वारा नई मंडी स्थित श्मशान घाट को एक अत्याधुनिक अंतिम यात्रा वाहन, डीएवी इंटर कॉलेज को संपूर्ण कंप्यूटर लैब तथा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज को शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर भेंट किया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, लायन्स क्लब इंटरनेशनल के गवर्नर लायन ए. के. मित्तल तथा इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी लायन विनय मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन सीए मनीष बंसल तथा संचालन लायन अजय अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायन पंकज बिजलवान, विनय सिसोदिया, आदित्य गुप्ता, कुंज बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...