मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- लायनेस प्राचीन क्लब की ओर से बुधवार को लिटिल फ्लावर स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। क्लब डायरेक्टर अंजू लोचब व प्रिया पांडे ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों को सुंदर उपहार एवं खाद्य वस्तुओं का वितरण किया। इस मौके पर बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों के साथ सभी का मनमोह लिया। इसके अलावा बच्चों को मनोरंजन गेम्स आदि खिलाए गए। कार्यक्रम में बच्चों को हाइजीन एवं पर्यावरण के बचाव के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सेक्रेटरी सौम्या सारस्वत, बबीता गोयल, सपना कश्यप, विजय पांडे, गुंजन गुप्ता, मोनी, मृदुल दुबे आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...