लखनऊ, नवम्बर 20 -- संडीला के लायंस पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह अचानक गैस रिसाव हो गया। तेज गैस से स्कूल में मौजूद छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को खांसी, सांस लेने में कठिनाई, सिर चकराना, उल्टी और बेहोशी जैसी समस्याएं आ गई। आनन-फानन छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें नौ छात्राओं की हालत गंभीर हो गई। उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में गंभीर अवस्था में छात्राओं को भर्ती किया गया। ट्रॉमा के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि हरदोई जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नौ छात्राओं को भर्ती कराया है। छात्राओं की सेहत की निगरानी के लिए अलग से डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम लगा दी गई है। जरूरी जांचें भी कराई गई है। उन्होंने बताया कि किस गैस के रिसाव से छात्राओं की तबीयत बिगड़ी। इसका पता नहीं चल पाया है। फिल...