गिरडीह, जून 2 -- डुमरी। लायंस क्लब ऑफ इसरी-डुमरी और नवजीवन नर्सिंग होम गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लायंस सेवा सदन इसरी बाजार में निःशुल्क चिकित्सा सह जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन नवजीवन नर्सिंग होम की सीईओ स्वाति बगड़िया, क्लब अध्यक्ष पवन गुप्ता, कैबिनेट मेम्बर रामकिशोर शरण, डॉ निशाकर तिवारी, डॉ पंकज प्रसाद वर्मा, डॉ फराज जमिल और डॉ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में कुल 245 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। डॉ निशाकर तिवारी ने दमा, ब्लड प्रेशर, मधुमेह और लकवा के मरीजों का इलाज किया। शिविर में डॉ पंकज प्रसाद वर्मा द्वारा हर्निया, बवासीर, अपेंडिक्स और पथरी रोग, डॉ फराज जमिल ने हड्डी और नस रोग, डॉ अमित कुमार ने कटे-फटे होंठ, तालु, जबड़ा, मुंह न खुलना और दांत से मवाद निकलने जैसी बीमारियों की ज...