लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित लखीमपुर प्रीमियर लीग T20 अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में लायंस आईबीएच पावर सॉल्यूशन बनाम मनु लॉ कॉलेज वॉरियर्स के बीच खेला गया। इसमें लायंस आईबीएच पावर सॉल्यूशन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस पावर सॉल्यूशन की टीम ने 274 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लायंस पावर सॉल्यूशन की तरफ से सर्वाधिक रन श्रेष्ठ प्रताप सिंह राजावत ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 70 गेंद में 176 रन की नाबाद पारी खेली और शशि प्रकाश ने 70 रन बनाए । मनु लॉ कॉलेज वॉरियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 98 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और हार का सामना करना पड़ा। कॉलेज की तरफ से सबसे ज्यादा रन अतीक अहमद ने 19 रन बनाए। ल...