मोतिहारी, अप्रैल 30 -- मोतिहारी। हन्दिुस्तान संवाददाता लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे आर्य वद्यिापीठ में दो दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन मंगलवार को प्रशक्षिति शक्षिकों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए किया गया। मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय व विशष्टि अतिथि डीआरडीए निदेशक जयराम चौरसिया रहे। मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने प्रशक्षिति शक्षिकों और आयोजनकर्ता ईस्ट चम्पारण लायंस क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए क्वेस्ट को एक सकारात्मक योजना बताते हुए कहा कि छात्र युवाओं में भावात्मक ज्ञान से ही चरत्रि नर्मिाण संभव है । इस दिशा में लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन एक अग्रिम भूमिका वश्वि स्तर पर संचालित कर रही है। डीडीसी ने बिहार क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन सत्यम वत्स के उत्कृष्ट शक्षिण व सामाजिक कार्यों को सरा...