हापुड़, दिसम्बर 30 -- लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित टू नाइट में अधिष्ठापन समारोह के अंतर्गत अधिष्ठापन अधिकारी वीडीजी वन आदित्य गुप्ता ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई। उन्होंने विनीत गुप्ता को अध्यक्ष, मुकुल त्यागी को प्रथम उपाध्यक्ष, नीरज अग्रवाल को द्वितीय उपाध्यक्ष, सुमित कंसल को सचिव, मोहित अग्रवाल को संयुक्त सचिव, अभिषेक सिंघल को कोषाध्यक्ष, ललित जिंदल को संयुक्त कोषाध्यक्ष, डा.आनंद प्रकाश को एल.सी.आई.एफ., मनोज गोयल को सेवा चेयरपर्सन, संजीव गुप्ता को सदस्यता चेयरपर्सन तथा डा.अनिल बाजपेई को मार्केटिंग चेयरपर्सन पद की शपथ दिलाई। साथ ही विकास गुप्ता, गोपाल गर्ग, राम किशन, अमित गोयल, अशोक मित्तल, डी.डी. हरित, ललित गोयल, अतुल शर्मा, प्रमोद जिंदल, संजीव सिंघल, सरदीप सिंह, शैलेश सिंघल ए...