हापुड़, फरवरी 24 -- लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में दिल्ली रोड स्थित पैराडाइज में स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। संस्था की अध्यक्ष डा.आराधना बाजपेई ने कहा कि जब हमारा देश अंधविश्वास, कुरीतियों, कुप्रथाओं, आडंबरों की जंजीरों में जकड़ा हुआ था उस वक्त स्वामी जी ने हमें सदमार्ग दिखाया। सचिव शालू ग्रोवर ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद ने कहा था कि यदि हम वेदों के मार्ग पर चलेंगे तो ये राष्ट्र विश्वगुरु, वैभवशाली, गौरवशाली अवश्य बन जाएगा। कोषाध्यक्ष आरती सिंघल ने कहा कि स्वामी ने कहा था कि संसार का उपकार करना समाज का प्रमुख उद्देश्य है। अगर हम वेद की शिक्षा पर चलेंगे तो हमें सुख और मोक्ष की प्राप्ति होगी। इस मौके पर पारुल जिंदल, प्रेमलता तिवारी, डा.सुनीता शर्मा, ज्योति साहनी, ज्योति, मनीषा शर्मा, नीतू गर्...