हापुड़, अप्रैल 15 -- लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को रेलवे रोड स्थित डीपीएस प्ले स्कूल में निशुल्क चिल्ड्रन आई कैंप लगाया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने 200 बच्चों की आंखों की जांच की। लायंस क्लब के चेयरमैन अतुल गुप्ता व अध्यक्ष अखिलेश गर्ग ने बताया कि इस कैंप में करीब 200 बच्चों की जांच की गई। उक्त बच्चों की जांच में दस बच्चों की आंखों में दृष्टि संबंधी दोष पाए जाने पर स्कूल व बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को निशुल्क परामर्श डा.दुष्यंत बंसल द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर आगामी दिनों में भी क्लब द्वारा आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर सौरभ अग्रवाल, अनुज जैन, ध्रुव गुप्ता, मोहित अग्रवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...