भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर स्टार फेमिना द्वारा लायंस स्टार फेमिना डायबिटीज क्लीनिक में मंगलवार को मेगा डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 213 मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई। क्लब की अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल ने मरीजों को आयरन टैबलेट और सेनेटरी पैड वितरण की घोषणा की। मौके पर पूर्व जिला पाल लायन विनोद अग्रवाल, लायन बबीता अग्रवाल, मधु डोकानिया, रेखा डोकानिया, प्रीति डीडवानिया, हेमंत कुमार, डॉ. अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...