भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर स्टार फेमिना के डायबिटीज क्लीनिक में मंगलवार को छोटे से लेबोरेटरी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन पूर्व जिला पाल लायन विनोद अग्रवाल एवं क्लब सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व जिला पाल विनोद अग्रवाल ने कहा कि कई बार स्ट्रिप जांच के बाद मरीजों को संतोषजनक परिणाम नहीं मिल पाते थे, इसलिए लैब की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। बताया कि आगे चलकर इसे एक आधुनिक लैब के रूप में विकसित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...