गुड़गांव, नवम्बर 1 -- सोहना, संवाददाता। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संगठन लायंस क्लब सोहना टाउन ने शुक्रवार को अपना 33वां शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मनीष शर्मा ने क्लब के 33वें प्रधान के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। मनीष शर्मा ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ मिलकर यह भरोसा दिलाया कि क्लब द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में क्लब के गवर्नर, रीजनल गवर्नर, जिला गवर्नर समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने भी समारोह में विशेष रूप से भाग लिया, जो प्रतिवर्ष क्लब के कार्यों को लाखों रुपये का अनुदान देकर प्रोत्साहित करते हैं। जितेंद्र भारद्वाज का बड़ा ऐलान इस अवसर पर जिते...