हापुड़, अक्टूबर 6 -- लायंस क्लब सुप्रीम के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में भव्य दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, पुष्प सज्जा और दीपों की श्रृंखला से सुसज्जित किया गया, जिससे वातावरण में उत्सव और अपनत्व का अद्भुत समागम दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष विनीत गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि आत्मिक ज्योति जगाने का पर्व है। जब हर व्यक्ति अपने भीतर का दीप प्रज्वलित करता है, तभी समाज और राष्ट्र उज्ज्वल बनता है। मंच का संचालन अनिल बाजपेई ने करते हुए कहा दीपक की लौ हमें यह सिखाती है कि अंधकार चाहे कितना भी गहरा क्यों न हो, एक छोटी-सी किरण भी दिशा बदल सकती है। हम सब मिलकर प्रेम, करुणा और सेवा के दीप जलाएं। इस मौके पर संजीव गुप...