शामली, जनवरी 5 -- लायंस क्लब सिनेर्जी द्वारा पारिवारिक वातावरण में नववर्ष मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम सहारनपुर रोड स्थित राधा वाटिका में संपन्न हुआ, जिसमें क्लब के सदस्यों के साथ उनके परिवारजनों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम को महिला शक्ति को समर्पित किया गया। समारोह के दौरान दंपत्तियों के लिए कपल गेम्स, बच्चों के मनोरंजन के लिए टेडी डांस का आयोजन किया गया। सर्द मौसम को देखते हुए बोनफायर की व्यवस्था के साथ-साथ सभी के लिए डिनर की भी विशेष व्यवस्था की गई। इसी अवसर पर क्लब द्वारा लायंस क्लब सिनेर्जी जैकेट का विधिवत शुभारंभ किया गया, जो क्लब की एकता और पहचान का प्रतीक बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...