शामली, फरवरी 2 -- बसंत पंचमी के अवसर पर लायंस क्लब सिनर्जी द्वारा पतंग उत्सव का आयोजन सेंट आरसी स्कूल के प्रांगण में किया गया। पतंग उत्सव का उद्घाटन चेयरमैन अरविंद संगल द्वारा बसंती पतंग को आसमान में लहराकर किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रंग-बिरंगी पतंगों की तरह हमारे जीवन में भी उत्साह और उल्लास बना रहना चाहिए। बसंत ऋतु को नई ऊर्जा और उमंग का प्रतीक माना जाता है, जो हमें जीवन में सकारात्मकता और नई संभावनाओं की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। पतंग उत्सव में जज के रूप में गौरव गोयल एवं वैभव गोयल ने पतंग उड़ाने वाले दंपतियों को बारीकी से परखा। परिणाम स्वरूप तीन परिवार सचिन गोयल, गोविंद सिंह और शुभम गोयल को सर्वाेत्तम पतंगबाजी के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब सिनर्जी के अध्यक्ष भारत संगल ने सभी आगंतुक प्रतियोगी...