प्रयागराज, अगस्त 10 -- लायंस क्लब सिटी का 38वां अधिष्ठापन समारोह रविवार को सिविल लाइंस स्थित होटल रामा कॉन्टिनेंटल में आयोजित किया गया। इस मौके पर संजीव तिवारी ने अध्यक्ष, संजीव त्यागी ने सचिव और प्रमोद श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद का दायित्व संभाला। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की। पदाधिकारियों ने क्लब के सामाजिक सरोकार पर प्रकाश डाला। सचिव संजीव त्यागी ने आभार व्यक्त किया। इम अवसर डॉ. अर्पण धर दुबे, लायन उदय चंदानी, उमेश कक्कड़, मनोज खत्री, मुकेश अग्रवाल, ऋषि सेठी, हुकुमचंद केसरवानी, ज्योति श्रीवास्तव,रेखा त्यागी,रमा तिवारी, मीना गुप्ता, लालू मित्तल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...