सहारनपुर, अगस्त 28 -- लायंस क्लब मयूर का अधिष्ठापन समारोह दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लायंस राजीव सचदेवा को अध्यक्ष, लायंस गोपाल मक्कड़ को सचिव तथा लायंस अभिषेक सिंघल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पीएमजेएफ लायंस सूरज बगला, पीएमजेएफ लायंस विनय मित्तल एवं पीएमजेएफ लायंस आदित्य गुप्ता का क्लब पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब सहारनपुर मयूर द्वारा आर्य समाज स्कूल, गिल कॉलोनी को एक वाटर कूलर, एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल, दूसरे को व्हीलचेयर तथा एक जरूरतमंद महिला को साइकिल प्रदान की गई। समारोह में लघु उद्योग भारती के अन...