शामली, दिसम्बर 8 -- देर रात शहर के सहारनपुर रोड स्थित एक बारातघर में लायंस क्लब शामली सम्राट का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सत्र 2025-26 के लिए श्याम कुच्छल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। रविवार देर रात शहर के सहारनपुर रोड स्थित एक बारातघर में लायंस क्लब शामली सम्राट का अधिष्ठापन समारोह हुआ। जिसका शुभारंभ आईपीडीजी एसके मित्तल, पीएमसीसी पंकज बिजवान, डिस्टिक गर्वनर विनय सिसोदिया, नवनीत अग्रवाल, पीडीजी अरविन्द संगल, पास्ट डिस्टिक गर्वनर अशोक भटनागर ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान अधिष्ठापन अधिकारी आदित्य गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई, जिसमें अध्यक्ष श्याम कुच्छल, सैकेट्री हर्ष मित्तल, कोषाध्यक्ष निर्दोश मित्तल को मनोनीत किया गया। पूर्व सचिव श्याम कुच्छल ने पूरे वर्ष किए गए कार्यों का ब्योरा...