संभल, नवम्बर 7 -- संभल। लायंस क्लब द्वारा लायंस भवन में विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चंदौसी स्थित वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को सर्दियों से राहत देने के लिए गर्म कपड़े वितरित किए जाएं। इससे पूर्व क्लब की ओर से आश्रम के केयरटेकर नीरज से बुजुर्गों की आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। क्लब ने पहल करते हुए लगभग 75 वृद्धजनों को स्वेटर और वृद्ध महिलाओं को कार्डिगन वितरित किए। वितरण कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों ने क्लब सदस्यों को आशीर्वाद देकर धन्यवाद व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...