शामली, अगस्त 4 -- लायंस क्लब शामली सिनर्जी का वार्षिक अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉ. अजय वर्मा ने अध्यक्ष, रुचिर संगल ने सचिव और निशांत गर्ग ने कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। शनिवार देर रात्रि शहर के दिल्ली रोड़ स्थित बारातघर में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में पूर्व अध्यक्ष भारत संगल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष पद का दायित्व डॉ. अजय वर्मा को सौंपा। इस दौरान डॉ. अजय वर्मा ने अध्यक्ष, रुचिर संगल ने सचिव और लॉयन निशांत गर्ग ने कोषाध्यक्ष का पद संभाला। नए सदस्यों को आदित्य गुप्ता और अरविंद संगल द्वारा शपथ दिलाई गई। इसी सभा में लायंस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए बोर्ड के सदस्यो का चयन किया। सिद्धार्थ गर्ग पीवी-1, अमन शर्मा पीवी-2, पारस जैन पीवी-3 जोईन सचिव जॉय गर्ग, जाईन कोषाध्यक्ष प्रियांक गोयल, पीआरओ-तुषार धवन, मो...