शामली, दिसम्बर 7 -- भीषण ठंड को देखते हुए लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा रजाई वितरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में ग्राम जननीपुर (जलालाबाद) में 90 जरूरतमंद परिवारों को रजाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक जैन व परमेश तायल ने किया। उन्होंने क्लब की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास ठंड में गरीबों को बड़ी राहत देते हैं। क्लब अध्यक्ष गौरव मित्तल एडवोकेट ने बताया कि क्लब का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार ठंड में बिना रजाई के न रहे। कार्यक्रम में सचिव आशीष गोयल, कोषाध्यक्ष तरुण जैन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...