रामपुर, फरवरी 24 -- उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में लायंस क्लब रॉयल रामपुर की ओर से 12 कन्याओ के सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुंभारभ क्लब के गवर्नर विनय सिसोदिया और आदित्य गुप्ता ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में क्लब के मेंबरों की ओर से 22 तारीख की रात में मेहंदी हल्दी की रस्म महिलाओं के द्वारा की गई। रविवार की सुबह गांधी समाधि से चार बैंड छह बग्गीयों में 12 दूल्हो को बिठाया गया। बारात गांधी समाधि से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए रामलीला भवन उत्सव पैलेस में हुई। बाजार में जगह-जगह बारातियों का दुकानदारों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। क्लब के गवर्नर विनय सिसोदिया और आदित्य गुप्ता कार्यक्रम में पूरा समय मौजूद रहे। बारात के उत्सव पैलेस आगमन पर पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने दूल्हो का जोर...