अयोध्या, दिसम्बर 26 -- रौजागांव। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी असहाय और निराश्रित लोगों के ठंड से बचाव के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित सीओ कार्यालय व भेलसर पुलिस चौकी के निकट सर्विस रोड पर लायन्स क्लब रुदौली की ओर से बनाए गए शीतकालीन रैन बसेरा का गुरुवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने एसडीएम रुदौली संतोष कुमार व लायंस क्लब के चेयरमैन डॉ. निहाल रजा की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ से पूर्व विधायक रामचंद्र यादव व लायंस क्लब के चेयरमैन डॉ. निहाल रजा ने संयुक्त रूप से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। लायंस क्लब रुदौली की ओर से प्रतिवर्ष अस्थाई तीन माह के लिए रैन बसेरा संचालन किया जाता है। यह रैन बसेरा पिछले 15 वर्षों से हर ठंड म...