देवघर, जुलाई 13 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत पनाहकोला स्थित क्लिनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित मधुपुर के 82 नागरिकों का ब्लड शुगर, बीपी, वजन समेत कई तरह का स्वास्थय जांच किया गया। जोनल चेयरपर्सन शौकत नाज ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है। यह शिविर लोगों को समय पर बीमारी की पहचान कराने और उपचार करवाने की प्रेरणा देगा। वहीं चेयरपर्सन प्रिंस समद ने कहा कि यह प्रयास उन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है, जो समय पर जांच नहीं करवा पाते हैं और गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। अभियान को सफल बनाने में डॉक्टर रामकृष्ण मुखर्जी व डॉक्टर रीता मुखर्जी, सहयोगी तौकिर जीया, मेमन अकरम, मंगोली बे...