देवघर, जुलाई 2 -- मधुपुर। लायंस क्लब मधुपुर युनिटी द्वारा डॉक्टर्स डे पर आइएम के सचिव डॉ.अरूण गुप्ता, डॉ.राम कृष्ण मुखर्जी व सीए अनुप गुटगुटिया को सम्मानित किया गया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष अर्फी नाज़ ने कहा कि डॉक्टर्स धरती के भगवान होते हैं। ना सिर्फ मरीजों का शारीरिक इलाज करते हैं बल्कि नया जीवन भी देते हैं। क्लब के सचिव शिलु समद ने कहा कि इस नए क्लब को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। मौके पर लायंस के सदस्य व पदाघिकारी ने कहा कि डॉक्टर्स डे व सीए डे पर लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी द्वारा इस तरह का आयोजन कर एक मिसाल कायम किया गया है। लायंस शौकत नाज जॉन चेयरपर्सन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। मौके पर उपस्थित डॉक्टर एवं सीए ने लायन शौकत नाज जॉन चेयरपर्सन को लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। मौके पर कोषाध्यक्ष रा...