पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर का इंस्टॉलेशन समारोह में नवचयनित अध्यक्ष गुरबीर सिंह का दायित्व सौंपा गया। चियांकी के गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह में प्रियंका आनंद साहू को सचिव तथा रोहित जैन को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाकर दायित्व सौंपा गया। इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ, उपाध्यक्ष लिली मिश्रा एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को भी उत्तरदायित्वों की शपथ दिलाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि सह क्लब के मानद सदस्य उपविकास आयुक्त जावेद हुसैन, जो स्वयं भी हैं, ने नई टीम को बधाई देते हुए पुराने कार्यकाल के जनसेवी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम एक संयुक्त परिवार की तरह दिखती है। समाज सेवा में ऐसी टीमों का योगदान अतुलनीय होता है। उन्होंने हरसंभव प्रशासनिक सहयोग क...