पलामू, अक्टूबर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। लायंस क्लब की पलामू यूनिट ने मेदिनीनगर के अमानत नदी घाट पर छठ महापर्व महोत्सव सह गंगा आरती की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। महोत्सव की तैयारी को लायंस क्लब की टीम अंतिम रूप देने में जुटी है। शहर के शिवाय ब्लू होटल में शुक्रवार को प्रेस प्रतिनिधियों को आयोजन की रूपरेखा की जानकारी देते हुए क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि अमानत नदी के सिंगरा कला तट पर 27वें वर्ष के आयोजन को की तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गई है। क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन ने पिछले क्लब के अध्यक्ष रूपेश कुमार व अन्य के साथ बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छठव्रतियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। क्लब इसका भी ध्यान रखकर कार्य कर रहा है। अमानत नदी छठ घाट की सफाई पूरी कर ली गई है। छठव्रतियों की सुविध...