देहरादून, जुलाई 27 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता लायंस क्लब देहरादून पेटल्स की ओर से तीज महोत्सव मनाया गया। होटल सिटी स्टार में आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मिस उत्तराखंड रही किरन सिंह ने किया। उन्होंने महिलाओं को तीज की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद महिलाओं ने तीज के गीत गाए और सुंदर नृत्य भी किया। रैंप वॉक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई तीन क्वीन प्रतियोगिता आयु वर्ग 50 वर्ष से कम में पिंकी और 50 वर्ष से अधिक में सालू शर्मा और हेमा जोशी तीज क्वीन चुनी गईं। कार्यक्रम में अध्यक्ष निशा शर्मा, मृदुला, नीलम, ज्योति, नीतू ठाकुर, सुनीता, कुसुम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...