सुल्तानपुर, अगस्त 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता । लायंस क्लब मिडटाऊन का 30 वां अधिष्ठापन समारोह नगर के गेस्ट हाउस में हुआ। सत्र 2025_26 के लिए लायन सतीश अग्रवाल अध्यक्ष, लायन डॉएस के गोयल सचिव तथा लायन डॉ संजय खत्री कोषाध्यक्ष बनाए गए। सदस्यों को उनका पदभार ग्रहण कराने के लिए प्रयागराज मंडलाध्यक्ष 321ई एमजेएफ लायन डॉ अर्पणधर दूबे, वीडीजी प्रथम, पीएमजेएफ लायन उदय लाल चंदानी, वीडीजी द्वितीय लायन उमेश कक्कड़, कैबिनेट सेकेट्री लायन मनोज खत्री, कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन डॉ एसके शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन सतीश कुमार श्रीवास्तव, लायन सीए सौरभ कांत, रीजन चेयर पर्सन लायन डॉ एके पांडेय, जोन चेयर पर्सन लायन राकेश पालीवाल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लायंस क्लब सुलतानपुर मिडटाऊन के संस्थापक सदस्य लायन बलदेव सिंह, लायन लालजी जा...