जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- जमशेदपुर। लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा रविवार को साकची में निःशुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन भरत सिंह की अगुवाई में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में डॉक्टर डॉ. जिया अहमद द्वारा 40 से अधिक लोगों का निःशुल्क मधुमेह परीक्षण किया गया। साथ ही मधुमेह से बचाव, नियंत्रण और स्वस्थ रहने से संबंधित महत्वपूर्ण परामर्श के साथ जागरूकता के पर्चे बांटे गये।जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन भरत सिंह ने कहा कि मधुमेह आज के समय की सबसे तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्या में से एक है। जागरूकता, नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। लायंस क्लब समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उनकी कोशिश है कि ऐसे नि...