पलामू, जनवरी 6 -- मेदिनीनगर। लायंस क्लब फेमिना की पलामू इकाई ने एमआरएमसीएच में हंगर सर्विस सप्ताह मनाया। इसके तहत सदस्यों ने मातृ एवं शिशु वार्ड में मरीजों के बीच करीब 100 पैकेट अल्पाहार बांटा। लायंस क्लब के सदस्यों ने बताया कि महिलाओं को अल्पाहार देकर हंगर सप्ताह मनाया गया। जरूरतमंद लोगों को भोजन देने से सामाजिक सौहाद्र बढ़ता है। जीवन में सकारात्मकता आता और लोगों की आवश्यकता पूर्ति हो जाती है। मौके पर डॉली सिंह, राजलक्ष्मी वर्मा, सबिता सराफ, रेखा शर्मा, पूजा खन्ना, वंदना सिंह और अंजू सांगा उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...