मुजफ्फर नगर, अगस्त 13 -- लायंस क्लब मुजफ्फरनगर प्रयाग की इंस्टॉलेशन सेरेमनी शहर के एक होटल में आयोजित की गई। कार्यक्रम के चेयरमैन लायन लावण्या पुरी और लायन कमल गोयल रहे, जबकि मुख्य अतिथि पीमेजी लायन विनय सिसोदिया (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) एवं उद्घाटन अधिकारी पीमेजी लायन विनय मित्तल (इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्स) रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष लायन राजेश गर्ग एवं उनकी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पंकज बिजलवान, कुंज बिहारी अग्रवाल, अरविंद सांगल, रीना अग्रवाल, आदित्य गुप्ता और नवीन अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। अधिष्ठापन समारोह में सात नए सदस्यों सुनील गोयल, अभिषेक अग्रवाल, हर्ष गुलाटी, अमित सिंघल, संजीव बत्रा, अशोक शर्मा एवं मनीष गोयल को सदस्यता की शपथ दिलाई गई। क्लब द्वारा एक ट्राई साइकिल को फैब्रिकेटेड कर गरीब व्यक्ति को दा...