सीतामढ़ी, जुलाई 2 -- पुपरी। लायंस क्लब पुपरी द्वारा डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ कुमकुम सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें चिकित्सकों को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ ओमप्रकाश, डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, डॉ कुमकुम सिन्हा, डॉ कंचन रौनियार, डॉ. सेतु कुमार व सीए अंकित कुमार समानित किए गए हैं। अपने संबोधन में डॉ कुमकुम ने कहा कि मानव जीवन को बचाने, रोगों से लड़ने व स्वस्थ्य समाज के निर्माण में डॉक्टर्स अहम योगदान दे रहे है। यह दिन न सिर्फ डॉक्टर्स की मेहनत की सराहना करताहै। बल्कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी चुनौतियों व प्रगति पर बात करता है। इस मौके पर लायंस राम विलास प्रसाद, निर्मल कुमार, विकास सिंह, तौफीक अनबर आदि लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...