रामगढ़, जुलाई 7 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब भुरकुंडा की ओर से आयोजित सात दिवसीय पर्यावरण सप्ताह का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर एला एंग्लाइज स्कूल भुरकुंडा में समारोह का आयोजन हुआ, जहां पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सैकड़ों विद्यार्थियों के बीच पौधों का वितरण किया गया। यहां समारोह का शुभारंभ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 320 ए के पर्यावरण चेयरमैन पूनम आनंद, जीएलटी कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, रांची क्लब एकलव्य ग्रेटर के सुनील वर्मा, लायंस क्लब भुरकुंडा के अध्यक्ष अशोक सिन्हा और सचिव अखिलेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सभी ने बच्चों को पौधे सौंपे और उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। मौके पर पर्यावरण चेयरमैन पूनम आनंद ने कहा कि यदि हमें आने वाली पीढ़ियों ...