हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी। लायंस क्लब ग्रीन सिटी ने कालाढूंगी रोड स्थित एक सभागार में सत्र की शुरुआत सेवा और उत्सव से की। क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने सदस्यों से रक्तदान, नेत्रदान, निर्धन छात्र-छात्राओं को शिक्षा में मदद करने का आह्वान किया। इस दौरान विभिन्न महिला कुर्सी दौड़ कराई गई। जिसमें आकांक्षा मित्र ने पहला, पूजा अग्रवाल ने दूसरा, डॉ. निधि अग्रवाल ने तीसरा स्थान पाया। वहीं रेणुका गर्ग, साधना जैन को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। लकी ड्रॉ में राखी अग्रवाल, राजीव श्रीवास्तव, निशुल अग्रवाल, संजय गर्ग, प्रो. सौरभ अग्रवाल को विजेता घोषित किया। तोल मोल के बोल और अंक काट का भी आयोजन किया गया। बेस्ट कपल अवॉर्ड प्रेक्षा व अभिनव बिश्नोई जीता। इस मौके पर अनीता, राकेश वर्मा, स्नेहा अग्रवाल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...