अररिया, अक्टूबर 4 -- अररिया, निज संवाददाता लायंस क्लब अररिया ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शहर के चांदनी चौक पर शनिवार को शुद्ध पेयजल वितरण स्टॉल लगाया। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच बोतल बंद पानी वितरण किया गया।इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायंस मनोज कुमार,क्लब के सचिव ज़की अंसारी, सहित लाइन भैरोदान भुरा, लायन जकीउल होदा,लायन दिवाकर भगत,लायंस महताबुल हक,हर्ष मल्लिक, अनीसुर रहमान, डॉ मोइज, शम्स मुर्शीद रेजा बबलू,नसीर आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...