अररिया, जून 8 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। धूप की तपिश और भीषण गर्मी को देखते हुए फारबिसगंज लायंस क्लब ने शनिवार को पोस्ट ऑफिस चौक स्थित काली मंदिर के समीप वॉटर चिलर का शुभारंभ किया। यह वॉटर चिलर प्रतिदिन करीब तीन हजार लीटर स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करेगा। अब भीषण गर्मी में आम लोग व्यस्ततम पोस्ट ऑफिस चौक व मार्केटिंग यार्ड इलाके में पानी के लिए नहीं तरसेंगे बल्कि उन्हें आरओ का पानी मिलेगा। लायंस क्लब द्वारा शुभारंभ इस सेवा का विधिवत उद्घाटन नप की मुख्य पार्षद बीना देवी ने नारियल फोड़कर की । मौके पर उपमुख्य पार्षद नूतन भारती के साथ-साथ क्लब के सदस्यों में क्रमश: लायन डॉ अजय कुमार सिंह, जय कुमार अग्रवाल , हरि किशोर सिंह ,अरूण कुमार सिंह , अमित शर्मा, कौशिक राज, संजीव कुमार मल्लिक, लक्ष्मण शर्मा, दीपक अग्रवाल ,आलोक अग्रवाल, हरीश गोयल, न...