महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में लायंस क्लब द्वारा आयोजित पौधरोपण अभियान में कस्बे के सेंट जेवियर्स स्कूल, थाना परिसर और तहसील परिसर में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्रबंधक रत्नेश चंद्रा, एसओ पुरुषोत्तम राव, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने आम, अमरूद, तुलसी, शरीफा, स्नेक प्लांट समेत 20 से अधिक प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर डिप्टी रेंजर अनिल कुमार सिंह, वन दरोगा जितेंद्र कुमार, बृजेश चंद्र राव, रवि प्रकाश शाह, एजाज अहमद आदि के अलावा लायंस क्लब सदस्य डैनियल जोशुआ, मनिंदर सिंह, अर्श जायसवाल, शंभू जायसवाल और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने अभियान को और प्रेरणादायक बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...