विकासनगर, जुलाई 17 -- लायंस क्लब विकासनगर की ओर से सेपियंस स्कूल विकासनगर के दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान रीत, आयुषी, अनुष्का, परिक्रमा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रविकांत सपरा ने कहा कि कठिन परिश्रम हमेशा सफलता प्रदान करता है। कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। इसलिए छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान रशिता सपरा, प्रधानाचार्य नवीन तनेजा, नंदी बिष्ट, अश्वनी कुमार ने मेधावियों को पदक प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...