हापुड़, सितम्बर 8 -- नगर के गढ़ रोड स्थित मनोहर रिजेंसी में लायंस क्लब हापुड़ द्वारा धूमधाम से अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और जरूरतमंदों को ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब गर्वनर विनय शिशौदिया, चेयरमैन अशोक चौकड़ायत, सचिव प्रणव आर्य, कोषाध्यक्ष अनुज जैन, सचिन एसएम, अखिलेश गर्ग ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया, इसमें क्लब के सदस्यों ने डीजे पर जमकर नृत्य किया और समा बांध दिया। कार्यक्रम में बाबा नींब करौरी ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को पांच सिलाई मशीन दी गई। साथ ही क्लब द्वारा छह साईकिल, दो ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर अतुल चौकड़ायत, डॉ दुष्यंत बंसल, डॉ पायल गुप्ता, डॉ विपिन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, रा...