मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता । लायंस क्लब की तरफ से कोन ब्लाक के बल्लीपरवा गांव के बाढ़ प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, एडीएम तथा एसडीएम गुलाब चन्द उपस्थित रहे। लायंस क्लब की तरफ से 280 राहत किट व 200 पैकेट बिस्कुट बच्चों के लिए वितरित किया गया। डीएम पवन कुमार गंगवार ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहाकि ऐसे जनकल्याणकारी प्रयासों को निरंतर जारी रखा जाए। इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को काफी मदद मिलेगी। एडीएम(वित्त व राजस्व) एवं एसडीएम ने एक-एक कर पीड़ित परिवार के सदस्यों में राहत सामग्री का वितरण कराया। साथ ही क्लब के कार्यों की सराहना एवं उत्साहवर्धन किया। लॉयन्स क्लब की अध्यक्ष लायन जया पाण्डेय ने कहा कि लायंस क्लब सामाजिक कार्यों के प्रति सदैव समर्पित...