देवघर, जनवरी 14 -- मधुपुर प्रतिनिधि लायंस क्लब ऑफ मधुपुर द्वारा बावनबीघा स्थित श्री रामकृष्ण मिशन मठ और पसिया बुलाहट संस्था के बच्चों के बीच समारोहपूर्वक शॉल आदि का वितरण किया। ठंड से बचाव के लिए मनोज डालमिया और नीलम डालमिया ने अपने माता-पिता की स्मृति में 50 शॉलों का वितरण किया। मठ में 26 बच्चों को और बुलाहट संस्था में 24 बच्चों और कर्मचारियों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। मौके पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि लायंस क्लब सदैव सेवा को अपना सर्वोच्च उद्देश्य मानकर कार्य करता आया है। ठंड के मौसम में शॉल वितरण कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के उपाध्यक्ष सुमंत गुटगुटिया, सचिव विजय आनंद लच्क्षीरामका, सह-सचिव राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष रामानुज मिश्रा, बिनोद लच्क्षीरामका, सुवेंद...