दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। लायंस क्लब दुमका द्वारा मानसिक तनाव सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को दुर्गास्थान प्रांगण में छोटे बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में चित्रांकन, क्विज, फैंसी ड्रेस, गुल्ली चम्मच, म्यूजिकल चेयर आदि शामिल हैं। लायंस क्लब की अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम बुधवार को घोषित किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने बताया कि लायंस क्लब का उद्देश्य बच्चों में मानसिक तनाव को कम करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार, ड...