अयोध्या, सितम्बर 10 -- रुदौली। लायंस क्लब की ओर से पूर्व विधायक स्व. आचार्य रामदेव वैश्य के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। संचालन सतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने किया। इस मौके पर डॉ. निहाल रजा ने कहा कि आचार्य रामदेव वैश्य राजनीति में ईमानदारी और सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने सदैव जनहित को प्राथमिकता दी। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि आचार्य रामदेव वैश्य जनप्रतिनिधि से बढ़कर समाजसेवक थे। शोकसभा में पूर्व चेयरमैन इरफान खां, अतीक खां, अली मियां, राजेश वैश्य, नीरज द्विवेदी, शाह आमिर तबरेज, राकेश बंसल, मुजीब रुदौलवी, रघुकुल अग्रवाल, ओपी शर्मा, राजेश मिश्र, शाहिद सिद्दीकी, आशीर्वाद गुप्त ने शोक संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...