रांची, जुलाई 14 -- रांची। महिलोंग पंचायत भवन टाटीसिलवे में रविवार को नि:शुल्क मधुमेह और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। लायंस क्लब ऑफ राँची एकलव्य ग्रेटर की ओर से लगाए गए शिविर में करीब 100 लोगों की मधुमेह और 150 से अधिक लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान लोगों को जरूरी परामर्श भी दिए गए। इस अवसर पर 150 से अधिक महिलाओं एवं बच्चों की आंखों की भी जांच की गई। 50 से अधिक महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञों से स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह दी। इस अवसर पर ज़रूरतमंदों के बीच 60 मच्छरदानियों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के श्रवण बर्नवाल, सुनील कुमार वर्मा, पुष्पलता वर्मा, नीलिमा जायसवाल, कर्नल बाला सिंह, राजेश त्रिपाठी, अमित साहू, प्रकाश अग्रवाल, बीरेंद्र चौधरी, बिनोद, विजेता, अनिता साहू, सुधा चौधरी समेत क्लब के कई...