पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ध्रुव उद्यान निकास द्वार के सामने लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर की ओर से एक निःशुल्क डायबिटीज जागरुकता कैंप लगाया गया। इस शिविर में नि:शुल्क में ब्लड शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर और वजन की भी जांच की गई। मौके पर डायबिटोलॉजिस्ट डॉ निशिकांत ने डायबिटीज के कारण और निवारण पर लोगों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लोगों का खान पान ,रहन सहन और दिनचर्या संतुलित रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा घर आज की तारीख में है, जहां इस बीमारी से कोई न कोई ग्रस्त नहीं हैं। उनके नेतृत्व में दो जांच दल और क्लब के उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने सेवा भाव से मदद की। कुल 161 लोगों की शुगर, प्रेशर और वजन जांच की गई। इस अवसर पर क्लब की सदस्य अनिशा राज ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख...