चाईबासा, अगस्त 4 -- चाईबासा।लायंस क्लब चाईबासा द्वारा डाक कांवड़ यात्रियों के लिए एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर करणी मंदिर, चाईबासा से मुरगा महादेव, नोआमुंडी तक पवित्र जल लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के उद्देश्य से लगाया गया था।इस सेवा शिविर के दौरान लगभग 1000 फ्लोरेसेंट रेडियम स्टिकर वितरित किए गए, जिससे रात्रि में यात्रा कर रहे कांवड़ियों की दृश्यता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही यात्रियों के लिए ग्लूकोज़, दवाइयाँ, बिस्किट, रसगुल्ला, नींबू पानी तथा अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की गई, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान ऊर्जा और सहायता प्राप्त हो सके।इस कार्य में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ-साथ उनके परिवारजनों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और सेवा भाव से यात्रियों की सहायता की। इस सेवा शिविर में प्रमुख ...