जौनपुर, जुलाई 30 -- जौनपुर, संवाददाता। लायंस क्लब जौनपुर ने साहू धर्मशाला परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत गोद लिए गए 30 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। इस पहल का उद्देश्य टीबी मरीजों को सुपोषित कर उन्हें शीघ्र स्वस्थ बनाना है। पोषण किट में प्रोटीन पाउडर, चना, गुड़, सत्तु, मूंगफली, दाल, लाई सहित नहाने व कपड़ा धोने का साबुन जैसी आवश्यक सामग्री शामिल की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने कहा की लायंस क्लब इंटरनेशनल के हंगर प्रोजेक्ट और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि टीबी एक इलाज योग्य बीमारी है और इसके लिए नियमित दवा के साथ पोषक आहार आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि माया टंडन ने मरीजों को व्यायाम...