जौनपुर, दिसम्बर 24 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की तरफ से जरूरतमंदों के लिए सेवा अभियान चलाया गया। क्लब की अध्यक्ष खुशबू जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को कंबल तथा गर्म वस्त्र वितरित किए गए। यह वितरण नेकी की दीवार अभियान के माध्यम से किया गया। सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लोगों की डायबिटीज जांच की गई, वहीं सैकड़ों लोगों ने ब्लड प्रेशर (बीपी) की जांच कराकर संस्था की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका डॉली जोशी रहीं। इस दौरान बोर्ड मेंबर सुनीता अग्रवाल, बुलबुल अग्रहरी, कामिनी पांडेय तथा लायंस जोन चेयरपर्सन एमजेएफ मनीष अग्रहरि ने संस्था के सेवा कार्यों की जानकारी दी। अंत में सचिव आराधना अग्रवाल ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभा...