पलामू, दिसम्बर 7 -- मेदिनीनगर। लायंस क्लब की मेदिनीनगर यूनिट ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को सदर प्रखंड के चुकरू गांव में रहने वाले 135 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रुपेश कुमार, सचिव प्रभात अग्रवाल, संयुक्त सचिव नविन राकेश पांडेय, नवीन गुप्ता, विनीत सिंह आदि उपस्थित थे। प्रभात अग्रवाल ने पलामू में पड़ रहे कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण कर जरूरतमंदों की परेशानी को कुछ करने का प्रयास किया गया है। पलामू में लायंस क्लब हमेशा जनसेवा में तत्पर रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...